यूपीएसआई में चयन होने पर बधाई देने बालों का लगा तांता
महोबा जनपद निवासी जीतेन्द्र कुमार ने यूपीएसआई में चयन पाकर अपनी प्रतिभा का परचम फहराया हैl पुत्र की इस उपलब्धि से जीतेन्द्र के घर खुशी की लहर दौड़ गयी है l बेटे की इस उपलब्धि से जितेंद्र के परिजनों के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है l
V/0 यूपीएसआई का एग्जाम क्लियर करने वाले जीतेन्द्र अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनो को देते हैl जितेंद्र की माने तो परिवार के आर्शीवाद से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। गौरतलब हो की मुख्यालय के हवेली दरवाजा निवासी जितेंद्र कुमार रिटायर्ड कानूनगो नाथूराम प्रजापति के पुत्र है। उन्होंने यूपीएसआई की परीक्षा दी और उनका चयन हो गया है। बेटे की इस कामयाबी से पिता नाथूराम प्रजापति व माता गिरजा देवी ने खुशी जाहिर की है। जितेंद्र कुमार की कामयाबी से उनके घर लोगों का तांता लगा हुआ है। परिवारीजन ने मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि देश व समाज की सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।।
विजुअल – मुंह मीठा कराते परिजन
बाइट जीतेन्द्र कुमार