आर्य वीरांगना दल द्वारा मकर संक्रान्ति के शुभ

श्री उम्मेद सीनियर सेकंडरी विद्यालय में आर्य वीरांगना दल द्वारा मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर महायज्ञ
रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी
स्वामी जी के मुख्य आतिथ्य के सानिध्य मनीषा पंवार विधायका जोधपुर शहर की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी आदित्यवेश जी स्वामी वीरआनंद वेश जी नारायण जी आर्य भंवर लाल आर्य व पूनम सिंह आर्य जितेंद्र सिंह ,उम्मैद सिंह उमेद स्कूल के प्रबंध समिति के अध्यक्ष टी के सिंह के सहयोग व उपस्थिति मे हवन विधि विधान पूजा अर्चना मंत्रोच्चार शांति पाठ से संपन्न हुआ
अतिथियों का स्वागत दुपट्टे पहनाकर किया गया समाजसेवी महावीर कांकरिया व पर्यावरण प्रेमी एडवोकेट विजय शर्मा ने स्वामी जी का स्वागत मोतियों की माला पहना कर किया व् सभी को मकर संक्रान्ति पर तिल के लड्डु खिलाये
इस अवसर पर स्वामी आर्यवेश जी ने पर्यावरण शुद्धि हेतु हवन का महत्व पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम का संचालन हिमांशी आर्य व मूल सिंह पवार ने किया

बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान ने मकर सक्रांति पर कंबल और गरम कपड़े वितरित किए।
रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी
हर साल की तरह इस साल भी बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान ने जरूरतमंदों के साथ मकर सक्रांति का पर्व मनाया इसी कार्यक्रम के चलते हुए संस्थान की अध्यक्ष स्नेहा भंडारी ने अपनी टीम के साथ जरूरतमंद बच्चों व विकलांग बच्चों के लिए कंबल, ऊनी कपड़े,बच्चों के लिए मोजे,तिल पपड़ी,गजक, रेवड़ी और तिल के लड्डू वितरण किए टीम से योग गुरु श्यामा जी पुरोहित,गौरी भूत,हेमलता भूत,रिच प्रोडक्शन के डायरेक्टर सुनील पुरोहित उपस्थित रहे संस्थान की अध्यक्ष स्नेहा भंडारी ने बताया कि हमारी संस्थान जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर खड़ी रहती है स्नेहा भंडारी ने शहर वासियों को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी।