प्रयागराज बना अपराधियों का केंद्र नहीं थम रहा है शहर में अपराध का ग्राफ।
प्रयागराज बना अपराधियों का केंद्र नहीं थम रहा है शहर में अपराध का ग्राफ।
प्रयागराज। प्रयागराज में जहां एक तरफ अपराधियों के बम बारूद और राइफल और माउज़र की मैगजीन की तड़तड़ाहट मैं जहां पूर्व विधायक राजू पाल के मुख्य गवाह उमेश पाल की और सुरक्षाकर्मी की निर्मम हत्या की वहीं दूसरी ओर
नैनी थाना चौकी एग्रीकल्चर क्षेत्र मोहब्बत गंज शम्भू गार्डन के सामने रोड पर अजय डी जे के मालिक अशर्फी निषाद और उनके दो पुत्र एवं अन्य 13 अज्ञात लोग ने नशे में अनिल पत्रकार के साथ मारपीट कर मोबाइल एवं गले की सोने की चैन जेब में रखे रूपए छीन लिया गया जहां एक तरफ योगी सरकार प्रदेश में खासकर प्रयागराज में अपराधियों पर लगाम कसने की बात कर रही है ओर पत्रकार की सुरक्षा की बात कही जाती है वहीं प्रयागराज में अपराधियों का हौसला बढ़ा हुआ है और इन अपराधियों की ईमानदार पत्रकारो के साथ इस तरह की घटना होती रहती हैं अब देखना यह है कि पत्रकार को प्रशासन द्वारा न्याय मिलता है या किसी दबाव में अपराधियों पर लगाम कसने में प्रशासन असमर्थ है।
लोकेशन प्रयागराज क़मर रिज़वी।