बोकारो थर्मल थाना में शांति समिति की हुई बैठक
बोकारो जिला अंतर्गत बोकारो थर्मल थाना में होली व शब ए बरात त्यौहार को लेकर शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी शैलेश चौहान ने कहा कि बोकारो थर्मल हमेशा भाई चारा का मिशाल पेश करते हुए भाई चारगी में हमेशा अपना त्यौहार मनाते आये है,
बताया कि शब ए बरात व होली एक ही समय में मनाई जा रही है, त्यौहार में किसी तरह का ब्यवधान न पड़े लोग शांति पुर्वक अपना त्यौहार मनाये इसी को लेकर थाना परिसर में शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया
साथ ही थाना प्रभारी ने कहा सी सी टीवी कैमरे व प्रशासन की नजर हुड़दंगियों पर रहेगी ,शांति व्यवस्था भंग करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बाइट -शैलेश चौहान l थाना प्रभारी बोकारो थर्मल ll