भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा झंडा बाजार पवई में संपन्न हुई
आज दिनांक 27 फरवरी 23 को भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा का आयोजन श्रीमान
अरुण कुमार श्रीवास्तव मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद पवई की ओर से झंडा बाजार पवई में आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नगर परिषद पवई अध्यक्ष श्री बसंत दहायत, पवई तहसीलदार ज्योति राजपूत, आर.आई. पवई. हल्का पटवारी अर्जुन सिंह पवई.तथा नगर परिषद के कर्मचारी गणों सहित पार्षद अरुण नगायज. अजित बड़ोलिया. मीना सोनी. जफर खान . सहित अनेको पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री जमुना प्रसाद खटीक. वरिष्ठ श्री पुष्पेंद्र कुमार पटेल ,अजीत कुमार जैन, मधु गुलाब सोनी, रामभुवन बागरी, निधि पटेरिया, सीबी गौतम, लखन सेठिया, दीपेंद्र सिंह, गुलाब सोनी, गणेशडेगरे, सहित नगर परिषद के कर्मचारी गणों सहित आशा कार्यकर्ता महिला स्व सहायता समूह की महिला कार्यकर्ता सहित नगर के गणमान्य नागरिक व्यापारी गण मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन गणेश डेगरे द्वारा किया गया. जिसमेंश्रीपुष्पेंद्र लटोरिया एड0. पुष्पेंद्र पटेल. एवं नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार बहना योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपए एवं प्रधानों की पेंशन में बढ़ोतरी की जाने एवं नगर के प्रतेक नागरिक को योजना का लाभ दिलाया जाएगा. तथा प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त के रूप में 51 हितग्राही के खाते में 5100000 रु. जिसमें प्रतेक प्रधानमंत्री हितग्राहीयों के खाते में ₹100000, एवं पात्र व्यक्तियों को संभल कार्डो का वितरण किया, तथा वार्ड नंबर 12 में अनुमानित 20-21लाख रुपयों की लागत से सी.सी. रोड का निर्माण जैन मंदिर से बाबा घाट तक कराए जाने हेतु शिलान्यास किया गया, तथा झंडा बाजार के व्यापारीयों द्वारा झंडा बाजार के चबूतरे के जीर्णोद्धार निर्माण के संबंध में दिये गये आवेदन पर अध्यक्ष नगर परिषद द्वारा जल्द से जल्द जीर्णोद्धार कराएगा जाने का आश्वासन दिया, तथा शासन द्वारा निर्धारित की गई योजनाओं को गिनाते हुए समस्त योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने एवं वार्डनं.1से15तक विकास कराने का आश्वासन दिया