ह्दय विदारक सड़क दुर्घटना से पुलिस अधीक्षक सख्त

0

मामला बीते दिवस कोतवाली महोबा क्षेत्रान्तर्गत हुये ह्दय विदारक सड़क दुर्घटना की है मोहल्ला सुभाष नगर, हमीरपुर चुंगी के पास निवासी उदित नारायण पुत्र सुखनंदन चंसौरिया उम्र करीब 67वर्ष अपने नाती सात्विक चंसौरिया पुत्र नीरज चंसौरिया उम्र 06 वर्ष को अपने साथ लेकर स्कूटी नंबर UP95F3984 से बाजार जा रहे थे, घर के बाहर निकलते ही कानपुर सागर हाईवे मार्गपर तेज रफ्तार डंफर यूपी 78HN2613 द्वारा टक्कर मार देने से उदित नारायण चंसौरिया की मौके पर ही मौत हो गई एवं सात्विक चंसौरिया उम्र 6 वर्ष को स्कूटी सहित लगभग 2 किमी० तक घसीट कर ले जाने से मृत्यु हो गयी, पुलिस टीम द्वारा मृत शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी गयी।
उक्त ह्दय विदारक घटना के सम्बन्ध में नीरज चंसौरिया पुत्र स्व. उदितनारायण चंसौरिया निवासी HP गैस एजेन्सी के सामने की तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 72/23 धारा 279/337/338/304ए भादवि व 177 एमवी एक्ट बनाम यूपी 78HN2613 का चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया था, दौराने विवेचना कार्यवाही मुकदमा उपरोक्त में धारा 304ए भादवि का लोप करते हुये धारा 304 भादवि की बढोत्तरी की गयी व प्रकाश में आये अभियुक्त राम बहादुर पुत्र रामबली निवासी ग्राम सण्डौली थाना साड जनपद कानपुर नगर को अन्तर्गत धारा 279/337/338/304 भादवि व 177 एमवी एक्ट में गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता इस ह्दय विदारक सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पहुंची इस दौरान उन्होंने श्री नीरज चंसौरिया व पीड़ित परिवार से मिलकर संबल एवं सांत्वना प्रदान दी, इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *