मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत जनपद तीसरा शादी समाहरोह का कार्यक्रम
औरैया जिले के ककोर मुख्य में स्थित तिरंगा मैदान में मुख्यमंत्री विवाह योजना का कर्यक्रम रखा गया इस दौरान प्रशासन की तरफ से गरीब कन्याओं के विवाह को लेकर पूरी तैयारियां की गई शादी समाहरोह में बेंड बाजो के साथ साथ प्रशासन अमला मौजूद रहा जहा हिन्दू समाज के साथ साथ मुस्लिम समाज के जोड़ो की रीति रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराया गया साथ ही योजना के तहत कन्या को 35 हजार की राशि के साथ साथ समान दिया गया। वही जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र ने बताया किमुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत 646 जोड़ो की शादियां जनपद में कराई जा चुकी है जनपद को करीब 944 जोड़ो की शादी कराने का लक्ष्य मिला है मार्च में दो कैम्प लगाए जाएंगे। यह भी कोई जरुरी नही है कि 944 जोड़ो की ही शादी ही कराई जाएगी अगर ज्यादा से ज्यादा जोड़े आते है तो उनकी भी शादी कराई जाएगी।