रामपुर कलां थाना क्षेत्र के कंदुनी चौराहे के निकट एक बस पलट जाने से कई यात्री हुए घायल

0

आपको बताते चले सीतापुर डिपो की बस संख्या यूपी 34, टी 35 78 कंदुनी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई उक्त वाहन में लगभग 16 यात्री सवार थे जिसमें से लगभग 8 यात्री घायल हैं जिसमें लगभग 5 यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सूचना प्राप्त हुई कि उक्त वाहन पलटने का कारण सामने से आ रहे डंम्पर और इधर से बस निकल रही थी इसमें डंपर ने कट मारने का प्रयास किया जिसकी वजह से बस के ड्राइवर ने रोड से नीचे एक पहिया उतार दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई वहीं स्थानीय ग्रामीण और पुलिस ने यात्रियों को बस से निकलवाकर सीएचसी कसमंडा प्राथमिक उपचार के लिए भेजा जहां पर डॉक्टरों ने सभी घायलों का उपचार किया एक ही परिवार के 5 लोग सीएचसी कसमंडा लाए गए जिसमें से 2 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए सीतापुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया सीतापुर डिपो की यह बस बिसवां से लखनऊ जा रही थी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed