पुलिस थाना खुडेल जिला इन्दौर एमपी से चोरित डम्पर सहित दो मुल्जिम

श्रीमान पुलिस आयुक्त जोधपुर के आदेशानुसार चोरित वाहनो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही एवं निरन्तर गस्त निगरानी के दौरान संदिग्ध वाहनों की नियमित चैकिंग कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही त्वरित करने के निर्देश दिए गए जिसकी पालना निरंतर की जा रही है इसी दौरान थानाधिकारी खुडेल जिला इन्दौर एमपी ने जरिये टेलिफोन सूचना दी कि थाना हाजा के प्रकरण संख्या 113/2023 धारा 379 भादस में एक डम्पर इन्फ्रा कम्पनी की वर्किंग साइट- ग्राम खेमाना तालाब खदान थाना खुड़ैल जिला इन्दौर से चोरी हुआ है जो आपके थाना हल्का क्षेत्र में आ रहा है जिस पर मन थानाधिकारी मनोज कुमार उनि, श्री नैनाराम हैडकानि 1161, श्री भागीरथ कानि. 876, मय सरकारी गाडी चालक श्री रमेश कुमार कानि 1780 के द्वारा थाना हल्का क्षेत्र में दांतिवाडा पुलिया के पास नाकाबंदी कर एक 10 चक्का डम्पर जिसके नम्बर RJ19-GH-1362, चैसिस नम्बर MEC841EBAMP099691 व इन्जन नम्बर 926956D0101856 को चालक व एक अन्य व्यक्ति सहित दस्तयाब कर उक्त डम्पर को थाना हाजा पर सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया। चालक व अन्य व्यक्ति को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया तथा पुलिस थाना खुड़ैल जिला इन्दौर से पुलिस जाब्ता आने पर डम्पर मय उक्त दोनो शख्सान को नियमानुसार सुपुर्द किया गया।
दस्तयाबसुदा शख्स:-
- जेठाराम पुत्र श्री अणदाराम जाति जाट उम्र 30 साल पेशा चालक
- हनुमानराम पुत्र श्री पुनाराम जाति जाट उम्र 35 साल पेशा चालक निवासीगण नेवरा रोड पुलिस थाना मथानिया जोधपुर पूर्व
भवदीय सही /-
(मनोज कुमार उ०नि०) थानाधिकारी पुलिस थाना डांगियावास जोधपुर पूर्व - रवि परिहार जोधपुर
