प्रतापपुर की सपा विधायक विजमा यादव को डेढ़ साल की सजा,मिली जमानत

0

यूपी के एक और विधायक की विधायकी आज जाते जाते बची है। मामला प्रयागराज के प्रतापपुर से सपा टिकट से निर्वाचित विधायक बिजमा यादव का है जिसे
22 साल के एक पुराने मामले में प्रयागराज की एमपी एमएलए की विशेष अदालत ने दोषी करार देते हुए डेढ़ साल की सजा और एक लाख के जुर्माने की सजा सुनाई है । बाद में कोर्ट से बिजमा यादव को अंतरिम जमानत भी मिल गई है।

प्रयागराज के प्रतापपुर से समाजवादी पार्टी की विधायक बिजमा यादव को प्रयागराज की एमपी एमएलए की विशेष अदालत ने 22 साल पुराने एक मामले में दोषी करार दिया है। पुलिस टीम पर हमला करने, आगजनी और हिंसा फैलाने के आरोप में बिजमा को दोषी करार देते हुए डेढ़ साल की सजा कोर्ट ने सुनाई है।
Byte। गुलाब चंद्र अग्रहरी। सरकारी वकील
Vo 2. दरअसल यह पूरा मामला 21 सितंबर 2000 का है जिसमे सहसों चौकी के पास दिन में 2 बजे सड़क दुर्घटना में 7 साल के आनंद उर्फ छोटू की मौत के बाद हिंसा भड़की थी।
हिंसक भीड़ ने सड़क जाम असलहे लहराए थे, पथराव और आगजनी भी हुई थी। मामले में उस समय तैनात इंस्पेक्टर ने बयान दिया था कि विजमा यादव ने ही भीड़ को उकसाया था ।
कोर्ट ने 7 CLA Act, धारा 147, 341, 504, 353, 332 में बिजमा को दोषी करार दिया जबकि धारा 307 से मुक्त कर दिया गया। पचास हजार के मुचलके पर बिज्मा यादव को अंतरिम जमानत भी मिल गई है। केस के सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *