पुलिस ओर सत्ता के आशीर्वाद से किया जा रहा जमीन पर अवैध कब्जा
झांसी। जब सत्ता और पुलिस साथ हो तो न तो किसी न्यायिक अधिकारी और न ही किसी साक्ष्य की आवश्यकता होती है। जहां मन चाहे अपना काम जारी कर दो। कुछ यही हाल बिजौली चौकी क्षेत्र में पड़ी एक जमीन पर अवैध तरीके से दबंगई के बल पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जहां एक नेता जी लेखपाल की रिपोर्ट को न मान कर उल्टा जमीन के मालिक को धमका रहे अगर तुमने निर्माण कार्य रुकवाया तो जेल भिजवा दूंगा। यही नहीं जब निर्माण कार्य का विरोध करने गई महिलाओं को पुलिस ने भी जमकर लताड़ लगा दी।
जानकारी के मुताबिक आरा मशीन निवासी सुरेश ने पुलिस ओर प्रशासनिक अफसरों को शिकायती पत्र देते हुए बताया की उसकी बिजौली में जमीन पड़ी है। जिसकी लेखपाल द्वारा भी संस्तुति कर दी गई है की वह जमीन उसी की है। उसके बावजूद कुछ दबंग भू माफिया लगातार उसकी जमीन पर दबंगई के बल पर निर्माण कार्य करा रहे है। इसकी शिकायत करने पर सत्ता दल के एक नेता ने भी उसे फोन पर धमकी देते हुए कहा की वह लेखपाल की रिपोर्ट नही मानते ओर अगर दोबारा उस जमीन पर गए या निर्माण कार्य रुकवाया तो वह उसे तथा लेखपाल को जेल भिजवा देंगे। यही नहीं गत रोज उस जमीन पर बड़े स्तर से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसकी सूचना उसने डायल 112 को दी तो मौके पर पहुंची बिजौली चौकी की पुलिस ने उल्टा उन्हे डरा धमका कर भगा दिया। पीड़ित ने पुलिस ओर प्रशासनिक अफसरों से पूरे प्रकरण की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।