केन्द्रीय कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण

जोधपुर, मंगलवार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर विक्रान्त गुप्ता एवं प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला मुकेश कुमार ने मंगलवार को केन्द्रीय कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान बंदियों के पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। उन्होंने कैदियों-बंदियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में पूछताछ की। मेस में बन रहे भोजन के संबंध में संबंधित से जानकारी लेते हुए भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने कारागृह अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए इसके संचालन के संबंध में जेल अधीक्षक राजपाल सिंह से बातचीत करते हुए कहा कि इसके संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाएं।
न्यायाधीश गुप्ता ने अस्पताल में दवा की उपलब्धता, सैनिटाइजेशन एवं कैदियों का कोविड-19 की जांच के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जेल में महिला कैदियों से भी मुलाकात कर उनको दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
उन्होंने महिला कैदियों से किसी भी तरह की कानूनी सहायता या मूल सुविधा से संबंधित शिकायतों के बारे में पूछताछ की तथा उचित खान-पान व मूलभूत सुविधाओं को लेकर वहां कार्यरत स्टॅाफ से बातचीत की।
न्यायाधीश गुप्ता ने कैदियों से बातचीत करते हुए बताया कि उनका यहां आने का केवल एक ही उद्देश्य है कि वे कैदियों की समस्याओं से रूबरू होकर उनका निस्तारण कर सकें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कैदी को विधिक सहायता के संबंध में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वे बेझिझक उन्हें बता सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय कारागृह के जेल अधीक्षक राजपाल सिंह, उप अधीक्षक सौरभ स्वामी, जिला विधिक प्राधिकरण के महेन्द्र राजपुरोहित व आनंद जोशी साथ थे।
