सटई रोड से लड़की हुई गुम मां ने लगाई बच्ची को भगा ले जाने के आरोप

छतरपुर शहर के सटई रोड पीतांबरा मंदिर के पास से एक लड़की के गुम हो जाने का मामला सामने आया है लड़की की मां द्वारा बताया गया की उसकी बेटी को पीतांबरा मंदिर के पास रहने बाला विजय बिस्कर्मा नाम का व्यक्ति बहला फुसलाकर घर से ले गया है तथा लड़के के परिवार से बात करने पर धमकी दी जाती है मुझे तथा बच्ची को इनके परिवार से और विजय के द्वारा गलत किए जाने का अंदेसा है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा थाना में की गई मगर आरोपी पर पुलिस द्वारा कोई मामला दर्ज नही किया गया । उक्त महिला ने आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय के चक्कर काटती देखी गई महिला से बात करने पर महिला ने बताया की मेरी कही कोई नही सुन रहा विजय विस्कर्मा मेरी लड़की के साथ उसकी सादी के लिए रखे गहने और पैसे भी ले गया है उक्त महिला ने फरियाद करते हुए अपनी पुत्री और जेवर बगेरा बापिस दिलाते हुए विजय विश्वकर्मा पर अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की
छतरपुर एमपी से
अनुरुद्ध मिश्रा