महानदी कोल कंपनी तालचेर की अनंत कोयला खदान से कोयले की तस्करी पकड गई थी।
अंगुल जिले के तालचेर प्रखंड अंतर्गत महानदी कोल कंपनी के तहत अनंत कोयला खदान नंबर 9 से कोयले की तस्करी करते हुए ओआईएसएफ सुरक्षा बलों ने कल रात तारिख १७/०२/२०२३ को पकड़ा और हिरासत में लिया. कोयले की तस्करी के दौरान एक जेसीबी और एक ट्रक जब्त किया गया है। यह सब तालचेर में लगातार कोयले की तस्करी और लिंगराज और भुवनेश्वरी कोयला खदानों में कोयले की रोजाना ओवरलोडिंग में कोयला खदान श्रमिकों और अधिकारियों की मदद से किया याता है । जनमत है कि इन सभी कार्यों के लिए कोयला कंपनी के अधिकारी पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।
श्री मनोरंजन गडनायक, चाणक्य न्यूज इंडिया, अनुगुल ओडिशा की रिपोर्ट