झांसी ट्रेन से टकराकर युवक हुआ चोटिल
मऊरानीपुर सोमवार की दोपहर रेलवे क्रासिंग मऊ देहात पर एक नव युवक दोपहर ट्रेन से टकरा गया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया चोटिल हुए यूबुक के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं हो सकी यात्री था या राहगीर है ट्रैन से नीचे फिसल गया या रास्ता पार कर रहा था फिलहाल रेलवे कर्मियों के द्वारा 108 एंबुलेंस से स्वास्थ केंद्र पहुंचाया जहा उपचार किया जा रहा