मुख्यमंत्री श्री गहलोत का आशीर्वाद पाकर फूली न समायी नन्हीं क्रिकेटर मूमल

0

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हुनरमन्द नन्हीं क्रिकेटर सुश्री मूमल के हुनर के तारीफ करते हुए पीठ थपथपायी और आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने सुश्री मूमल से पढ़ाई-लिखाई तथा खेल आदि के बारे में बातचीत की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आशीर्वाद पाकर 14 वर्षीय छात्रा सुश्री मूमल फूली न समायी। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले के शिव उपखण्ड अन्तर्गत कानासर (शेरपुरा) गांव की सुश्री मूमल नेहर उस समय चर्चा में आयी जब जबर्दस्त हुनर के साथ क्रिकेट खेलते हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक स्तर पर वायरल हुआ। सुश्री मूमल अपने गांव की ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठवीं की छात्रा है।
वीडियो वायरल होते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत तक पहुंचा और मूमल का हुनर उनकी निगाह में आया। इस पर श्री वैभव गहलोत ने सुश्री मूमल को जोधपुर बुलाया। वह अपनी चचेरी बहन क्रिकेट खिलाड़ी सुश्री अनिसा बानो ( 2021 में क्रिकेट में अण्डर 19 खिलाड़ी रही) को साथ लेकर रविवार को जोधपुर सर्किट हाऊस आयी और मुख्यमंत्री जी से मिली।

रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *