भारत यात्री विकास व्यास ने चार हजार किमी की यात्रा पूर्ण कर प्रदेश को किया गौरवान्वित: पार्षद असलम

0

रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी

भारत जोड़ो यात्रा पूर्ण कर लौटे विकास व्यास का जोधपुर में स्वागत अभिनंदन

  • शांति सद्भावना का संदेश लेकर आया हु : विकास कुमार व्यास (भारत यात्री )
    जोधपुर। देश में बढ़ती महंगाई, युवा बेरोजगारी एवं निजीकरण के खिलाफ आमजन की आवाज बनकर राहुल गांधी के साथ युवा कांग्रेस जैसलमेर के पूर्व अध्यक्ष विकास व्यास ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर बतौर भारत यात्री पदयात्रा को परिपूर्ण कर लौटना प्रदेश के आम कार्यकर्ता को गौरवान्वित करने का प्रेरक क्षण हैं यह बात जोधपुर में स्वागत अभिन्दन समारोह में सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने अपने सम्बोधन में कहीं।
    एडवोकेट व पार्षद मोहमद असलम ने कहा की देश में चुनिंदा लोगो द्वारा उद्योग और व्यवसाय जगत पर एकाधिकार की परिपाठी के खिलाफ लघु एवं माध्यम उद्योग को बचाने तथा दैनिक मजदूरी करने वाले कामगारों तथा लघु व् सीमांत किसानों सहित आम आदमी की जनभावनाओं के पक्ष में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के समर्थन में देशभर की सडक़ों पर उतरा जनसैलाब का ही नतीजा हैं देश में अडाणी ग्रुप के कारगुजारी का खुलासा। रिजवान ने कहा की राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से आमजन से जुडऩे का ऐतिहासिक कार्य किया जिसका परिणाम हमें आगामी दिवस में पार्टी में बड़े फैसले के रूप में देखना को मिलेगा वहीं युवाओं की सत्ता और संगठन में जिम्मेदारी और जवाबदारी की संभावनाएं प्रबल हुई हैं। कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष के नेतृत्व क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भारत यात्री विकास व्यास युवा कांग्रेस जैसलमेर पूर्व जिला अध्यक्ष का साफा माला पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। विकास व्यास ने कहा कि भारत जोडो यात्रा ने मेरा जीवन बदल दिया और में इस यात्रा से शांति सद्भावना का संदेश लाया हूं। आज जो केंद्र में बैठी तानाशाही सरकार है जिसने देश मे नफरक्त का माहौल बनाया है उसके सामने राहुल गांधी जी ने देश को मोहब्बत का पैगाम दिया है और हिन्दुस्तान को प्रेम भरी सुगंध से मनमोहित कर दिया। व्यास ने जोधपुर के मुख्य बाजार में भी हाथ से हाथ जोडो कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने भारत जोडो यात्रा का अनुभव सांझा किये एवं वरिष्ठ जनो से आशीर्वाद लिया।हाल ही में हो रहे युवा कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद पर विकास कुमार व्यास भी एक प्रत्याशी है ,व्यास ने समस्त युवा साथियो से अपील की है कि युवा कोंग्रेस से जुडक़र राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभावे।इसके साथ व्यास ने युवा साथियो को फर्जी सदस्यता न करने को कहा और कहा कि जो साथी फर्जी सदस्यता कर रहे है वो बिल्कुल खारिज होगी इसलिये सदस्यता को गंभीर रूप से लेकर अपना कार्य करे ।मेरा चुनाव पूंजीवादी विचारधारा के खिलाफ है क्यो की संगठन राष्ट्र के विचारों से चलता है ना कि पूंजी से क्यो की में स्वयं युवा कोंग्रेस संगठन से काफी वर्षो से जुड़ा हुआ है और उसकी रीति नीति सिद्धांत के अनुसार ही मेरा कार्य है ।व्यास ने कहा कि वो जातिवाद से ऊपर उठकर इस चुनाव में उतरे है और सभी वर्ग ,धर्म का साथ मेरे को मिल रहा है।युवा साथी पूंजीवादी विचारधारा से हटकर एक आम कार्यकर्ता का साथ देवे जो अंतिम छोर तक बैठे युवा को आगे लाने का कार्य करे।विकास व्यास ने सभी युवा शक्ति ,वरिष्ठ नेताओं का अभूतपूर्व स्वागत के लिए आभार जताया और कहा कि आपले द्वारा दिये गए सम्मान का आजीवन आभारी रहूँगा।
    इस दौरान खुर्शीद अहमद, जावेद जॉय, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद अली, नदीम कामदार, शहजाद खान, राजू पठान, अमन खान, वसीमरजा, इरशाद मुगल, तौहीद, इरफान, रफीक खान, रशीद खान, वसीम खान इशाकिया, साबिर लाडसा, शफी मोहम्मद, नंदलाल सोनी, अरशद खान , शोएब खान , मोहम्मद मोन्टू, अरविंदजी, टीपू सा, आरीफ खान, ताहिर साहब, सलीम खान, मोहजाम खान, मोहम्मद रहीश, शाहरूख खान, आमिर, सोहेल, शाकिर खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *