साथी के साथ अभद्रता को लेकर क्षेत्राधिकारी कार्यालय हंडिया में पत्रकारों का प्रदर्शन

हंडिया। प्रयागराज। सराय ममरेज पुलिस द्वारा एक पत्रकार के साथ अभद्रता के मामले में सोमवार को लामबंद पत्रकारों ने क्षेत्राधिकारी हंडिया से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही साथ पत्रकारों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन और नारेबाजी किया। बताते चलें कि पत्रकार कमलेश गुप्ता महाशिवरात्रि के दिन इतिहासिक कुंदौरा धाम मेले में कवरेज करने गए थे। मेले में सराय ममरेज पुलिस द्वारा पत्रकार कमलेश गुप्ता के साथ अभद्रता की गई। जिससे क्षुब्ध सोमवार को हंडिया क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर भारी संख्या में पत्रकार लामबंद होकर सरायममरेज पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार के द्वारा पत्रकारों की तहरीर लेकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।वही पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी तो क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर अनशन किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज