यूपी किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी मऊरानीपुर के ग्राम वीरा में विशाल किसान पंचायत

0

यूपी किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी मऊरानीपुर के ग्राम वीरा में विशाल किसान पंचायत। गौशाला निर्माण प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम खरीफ फसल का मुआवजा सम्मान निधि वृद्धा पेंशन विद्युत कटौती रोड निर्माण सिचाई के संसाधन की समस्या को लेकर आज पंचायत में किसान खूब गरजे पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखते हुए कहा साहब रवि फसल तैयार हो रही है यह सवा महीने का समय बचा है इसी समय अगर अन्ना जानवरों की रोकथाम ना हुई तो फसलों को बचाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा। किसानों ने कहा साहब कई बार गौशाला निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन गौशाला नहीं बन पाई इस कमरतोड़ महंगाई में महंगा खाद बीज डीजल पानी लेकर खेतों में फसलों को बोया है लेकिन अन्ना जानवरों से फसलें बच नहीं पा रही प्राकृतिक मार फिर सरकारी मार के चलते किसान टूट चुका है बड़ी मुश्किल से पानी की व्यवस्था करके खेतों में सिंचाई करते हैं हमारे यहां न सरकारी ट्यूबवेल है ना कोई नहरों का साधन है भगवान भरोसे खेती होती है हमारे लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाये हम लोगों को नहीं मिल रही हैं सम्मान निधि फसल बीमा क्लेम मुआवजा वृद्धा पेंशन सम्मान निधि जैसी योजनाएं हम गरीब किसानों से कोसों दूर हैं। साहब हमारी सुनी जाए हम लोगों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए पंचायत की अध्यक्षता ब्रिज कुमार पाल ने किया बताया साहब गांव में सिंचाई के साधन नहीं है गौशाला नहीं है पेयजल की समस्या है रोड खराब पड़ा है गांव में ही निकलना मुश्किल हो रहा है मुआवजा बीमा क्लेम नहीं मिल रहा है सम्मान निधि नहीं मिल रही तहसील और ब्लाक के चक्कर लगाते हैं कोई सुनाई नहीं होती।
कांग्रेस नेता शिवनारायण परिहार ने कहा जनपद का किसान प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ सरकार की गलत नीतियों का शिकार है किसान पहले से टूटा हुआ है किसान महंगाई से परेशान है सरकार की योजनाओं से वंचित है बिजली पानी मुआवजा बीमा क्लेम जैसी योजनाओं का ना मिलना सरकार की बड़ी नाकामी है । परिहार ने कहा किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा समस्याओं का समाधान ना होने पर जिम्मेदारों का घेराव किया जाएगा। पंचायत में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष भगवानदास कोरी सुनील दुबे प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव प्रमोद भारद्वाज बृज कुमार पाल हल्के गुप्ता हमीद खान आसाराम पाल हरिश चंद्र मिश्रा रामपाल पाल राजकुमार आर्य प्रदुम सिंह ठाकुर खालिक अली जलील खान नासिर राम प्रसाद पाल शहीद कदम सुलेमान इमरान खान अभिषेक गफ्फार खान नसीम खान गोरे लाल पाल रामेश्वर पाल चंद्रपाल काशी पाल मजीद खान जगदीश आर्य रामचंद्र बुढिया शेखर राज बडोनिया रामाधार निषाद बिहारी सिंह तोमर चेनु कुशवाहा मुकेश कुशवाहा राजेंद्र सिंह बुंदेला वीरेंद्र सिंह यादव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *