पीड़ित सहारा निवेशकों का 44 दिन से धरना जारी

0
Featured Video Play Icon

सीतापुर। विकास भवन धरना स्थल पर उत्पीड़ित सहारा निवेशक का44 दिन भी धरना जारी रहा। किसान मोर्चा के जिला संयोजक पिन्दर सिंह सिद्धू ने कहा सुब्रत राय सहारा की कंपनियां देश को गुलाम बना लेंगी ।इनके आगे नौकरशाही और संवैधानिक संस्थाएं बहुत ही कमजोर हो जाएंगी। दिनांक 6- 2-23 को सीतापुर कोतवाली को दिए गए ज्ञापन पर भी अभी तक कोई भी एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है।अब पुलिस अधीक्षक सीतापुर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिस तरीके से न्याय संगत धरना चल रहा है उसमें निवेशकों का पैसा वापस करने के लिए सुब्रत राय सहारा की कंपनी दिनांक 1-2 -2023 को दिए गए ज्ञापन का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। इस स्थित से पता चलता है कि अपने देश में निजी करण कितना हावी हो गया है। धरना स्थल पर उपस्थित नवल किशोर मिश्रा ने कहा कि निजी करण के नाम पर देश पर सहारा जैसी कंपनियां हावी हो चुकी हैं ।सरकार उनके सामने बेबस है । विपक्ष उनके सामने कुछ बचा ही नहीं है । सहारा लूट जैसे मुद्दों पर डिबेट भी कभी दिखाई नहीं पड़ती है। राजू बाजपेई राजू अंसारी शिल्पी विश्वकर्मा प्रेमलता शुक्ला मोहिनी मधु अवस्थी संजू रामप्यारी कौशल रामखेलावन अंजनी सिंह राम लखन हरिलाल कालिंद्री उत्तम प्रदीप मौर्या शिवपाल रिंकू गुप्ता राजकुमार श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अवनीश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *