दमोह पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण

विशाल भंडारा का आयोजन
दमोह. श्री नर्मदेश्वर महादेव समिति दमोह द्वारा आज शहर के जबलपुर नाका स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है. इसके अलावा भजन संध्या राधे राधे मंडल सागर द्वारा भी आयोजित की गई है। जिसमें दमोह शहर सहित आसपास के जन मौजूद हैं. विशाल भंडारे में सहयोग कर रही टीम सिद्धार्थ मलैया (छोना भैया) और भी मंडली मौजूद है अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ उठाए


