जोधपुर संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने पंचायत समिति लूणी

जोधपुर संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने पंचायत समिति लूणी की ग्राम पंचायत सर में आयोजित रात्रि चौपाल में शिरकत की। रात्रि चौपाल में श्री पटेल ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। साथ ही आमजन की परिवेदनाओं पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
श्री पटेल ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को अवैध पेयजल कनेक्शन काटने एवं आमजन को सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।