गया, सामुदायिक भवन वजीरगंज के छत गिरने से हुई एक बच्चे की मौत।
गया, 09 फरबरी 2024, कल देर शाम को वजीरगंज के सहिया गाँव क्षेत्र में सहिया सामुदायिक भवन वजीरगंज के छत गिरने से एक बच्चा की मृत्यु हुई थी। उक्त भवन काफी जर्जर था। जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने कल शाम को घटित घटना को संज्ञान में लिया है। ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि घटना काफी दुखद है। परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दिया है साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी वजीरगंज को निर्देश दिया है कि तुरंत उचित मुआवजा उपलब्ध करवाए।
मृतक नौ वर्षीय सोहित कुमारउसी गांव के उपेन्द्र मांझी का पुत्र था। पीड़ित पिता ने बताया कि वह सामुदायिक निकट खेलने ने गया था।
जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी वजीरगंज को निर्देश दिया है कि उक्त जर्जर भवन के शेष बचा भाग को तुरंत गिरवाये/ समतल करवाये।
इसके अलावा डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र के वैसे जर्जर सभी सरकारी भवनों को चिन्हित करते हुए प्रतिवेदित करें साथ ही अपने स्तर से अनुमति लेकर जर्जर भवन को गिरवाने की भी कार्रवाई करें।
त्रिलोकी नाथ ब्यूरो हेड गया
चाणक्य न्यूज इंडिया लाइव टीवी