छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से 6 माओवादी गिरफ्तार , तीन माओवाद समर्थक बैनर, 50 पर्चे और तीन मोटरसाइकिल जब्त।

CGNEWS प्रदेश के कांकेर जिले से 6 माओवादियों को पुलिस ने गिफ्तार किया है , ये लोग प्रतिबंधित संगठन के पक्ष में पोस्टर और बैनर लगाने का काम किया करते थे ताकि ये लोगों को प्रभावित कर सके। खुफिया जानकारी के आधार पर इन्हें अमागांव से अंतागढ़ कस्बे की ओर जाते हुए पकड़ लिया गया। जानकारी के अनुसार इनके पास से 3 माओवादी समर्थक बैनर , 50 पर्चे और तीन मोटरसाइकिल जब तक किया गया है।
माओवादी संगठन से संबंध होने की बात खुद स्वीकार की है उनकी पहचान लखनलाल नुरुति, शैलेंद कुपल, सुकरेन ध्रुव, हेमराज मांडवी, हरीश कुमार बघेल और सुनहर गावडे के रूप में हुई है।