विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं के नामांकन दाखिल

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज कांग्रेस के बड़े नेताओं के नामांकन होने जा रहे है। उदयपुर शहर से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ आज नामांकन दाखिल करेंगे। इस बीच अन्य प्रत्याशियों व इन नेताओं के नामांकन के चलते पुलिस व प्रशासन के पुख्ता प्रबंध किए गए है।
उदयपुर शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी गौरव शनिवार को प्रातः फतह स्कूल के बाहर से रैली के रूप में सूरजपोल चौराहा, बापू बाजार ,बैंक तिराहा होते हुए देहली गेट स्थित शांति आनंदी स्मारक स्थल के बाहर पहुंचेंगे।
उदयपुर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने बताया कि देहलीगेट पर कांग्रेस की आम सभा होगी और वहां से गौरव निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचकर उनके समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे।
इधर, खेरवाड़ा से कांग्रेस के दयाराम परमार और झाड़ोल से भाजपा के बाबूलाल खराड़ी गोगुंदा से भाजपा के प्रताप भील आज नामांकन दाखिल करेंगे। साथ ही वल्लभनगर में जनता सेना से दीपेन्द्र कुंवर भी आज नामांकन भरेगी।
