सपा विधायक प्रदीप यादव को कानपुर देहात जिले में
औरैया जिले के दिबियापुर विधानसभा से सपा विधायक प्रदीप यादव को कानपुर देहात जिले में कल हुई घटना को लेकर जाते समय भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उन्हें रोका गया इसके साथ ही वह खुद हाईवे पर बैठ गए जिसके बाद पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर एसपी आवास लाया गया जहा एसपी ने मीडिया को बताया कि उन्हें संवाद के लिए लाया गया है और लाइन ऑर्डर न बिगड़े इस लिए रोका गया था इसके साथ ही सपा विधायक ने इस घटना को लेकर आरोप लगाया कि आज अघोषित इमरजेंसी है जहा किसी नेता को कार्यकर्ता को किसी जनता को बोलने नही दे रहा है प्रदेश में केवल हिन्दू मुसलमान हिंदुस्तान पाकिस्तान हमेशा इन्ही पर बात की जाती है इन पर लड़ा कर वोट हथ्याकर क्योंकि 2024 का चुनाव आ रहा है इसलिए समाजवादी पार्टी के जितने विधायक नेता है उनको इतना दबा दिया जाए ताकि यह बोल न पाए और 2024 में पुनः इनकी सरकार बन जाए।वही अडानी की जांच को लेकर भी कहा कि अगर अडानी देश से भाग गए तो इसमें दिक्कत क्या है अडानी की जांच करा कमेटी एक बैठा दे कि आखिर यह कर क्या रहे है देख के साथ हमारी बैंक का जो रुपया है देश का रुपया है उसको वापस क्यों नही कर रहे है कर्जा
वीओ– कानपुर देहात जिले में कब्जा हटने गई राजस्व की टीम और बुलडोजर चलने के बाद एक मकान के भीतर माँ बेटी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई इस कांड के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत ने भी हवा बदली तो विपक्ष ने आरोप प्रत्यारोप लगाने शुरू की जिसके बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा बनाये गए कमेटी बनाई गई जिसमें पार्टी के विधायकों को घटना स्थल पर पहुचने को कहा गया वही कमेटी में शामिल दिबियापुर विधानसभा से सपा विधायक प्रदीप यादव को लाइन आर्डर को देखते हुए पुलिस ने कानपुर देहात जाने से हाईवे पर ही रोका पुलिस द्वारा रोके जाने से नाराज विधायक नेशनल हाइवे पर धरने पर ही बैठ गए , जिसके बाद औरैया पुलिस द्वारा सपा विधायक को अपनी अभिरक्षा में ले कर एसपी कैम्प कार्यालय में पहुंचाया जहा मीडिया के पहुंच जाने पर विधायक को देवकली चौकी क्षेत्र में पहुंचा कर नज़र बंद कर दिया गया ।
औरैया जनपद में आज पुलिस द्वारा रोके जाने पर नेशनल हाइवे पर सपा विधायक द्वारा बैठ गए जिसके बाद उन्हें पुलिस द्वारा एसपी कैम्प कार्यालय ले जाया गया पुलिस अभिरक्षा में सपा विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि वर्तमान समय मे जनपद कानपुर देहात में हुई दर्दनाक घटना में शोकाकुल परिवार से मिलने के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक कमेटी बनाई है जिसमे वह भी शामिल है लेकिन उन्हें पीड़ित परिवार से नही मिलने दिया जा रहा बल्कि एसपी कैम्प कार्यालय में बैठाया गया है इसके साथ ही साथ उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा
आज अघोषित इमरजेंसी है जहा किसी नेता को कार्यकर्ता को किसी जनता को बोलने नही दे रहा है प्रदेश में केवल हिन्दू मुसलमान हिंदुस्तान पाकिस्तान हमेशा इन्ही पर बात की जाती है इन पर लड़ा कर वोट हथ्याकर क्योंकि 2024 का चुनाव आ रहा है इसलिए समाजवादी पार्टी के जितने विधायक नेता है उनको इतना दबा दिया जाए ताकि यह बोल न पाए और 2024 में पुनः इनकी सरकार बन जाए।
वही अडानी की जांच को लेकर भी कहा कि अगर अडानी देश से भाग गए तो इसमें दिक्कत क्या है अडानी की जांच करा कमेटी एक बैठा दे कि आखिर यह कर क्या रहे है देख के साथ हमारी बैंक का जो रुपया है देश का रुपया है उसको वापस क्यों नही कर रहे है कर्जा
वही पुलिस दुवारा विधायक को अभिरक्षा में लेने के मामले में पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि विधायक को हिरासत में नही लिया गया है और वार्ता के लिए उन्हें कैम्प कार्यालय लाया गया है , वार्ता के उपरांत उन्हें छोड़ दिया जाएगा ।
रिर्पोट – आकाश सिंह भदौरिया औरैया