पूर्व विधायक अजय सिंह ने किया मानपुर में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन-हजारों की तादाद में उपस्थित रहे कांग्रेस जन।

उमरिया मानपुर मुख्यालय में शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया के अध्यक्ष अजय सिंह के द्वारा पार्टी के चुनावी कार्यालय का फीता काट कर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर उमरिया जिले के संगठन प्रभारी श्री जगदीश सैनी पीसीसी ओपी द्विवेदी, रामकिशोर चतुर्वेदी, शारदा प्रसाद गौतम, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अंजू सिंह आदि नेताओं समेत मानपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-90 से कांग्रेस प्रत्याशी श्री तिलक राज सिंह सहित संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मानपुर के अध्यक्ष मनोज सिंह बघेल के द्वारा मानपुर ब्लॉक के नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके नियुक्ति पत्र श्री अजय सिंह एवं जगदीश सैनी के हाथों से प्रदत्त किए गए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय गौतम रवि सेन संजू द्विवेदी रामगोपाल दाहिया कुंवर विजय सिंह संतोष सिंह बिजौरी विष्णु महराज एडवोकेट अरविंद चतुर्वेदी कुशलेंद्र कुमार तिवारी पुरुषोत्तम गुप्ता निलेश रतन गौतम संतोष नामदेव सहित बल्हौंड़,देवरी,छपडौर, सेमरा, सिगुड़ी, पतौर,चंसुरा, चंदवार,पनपथा,बकेली, इंदवार, चिल्हारी, अमरपुर,सुखदास आदि ग्रामों सहित विधानसभा मानपुर के दूर दराज गांवों से हजारों कांग्रेस जन पहुंचे थे। इस अवसर पर मानपुर के पूर्व उपसरपंच राज नारायण भट्ट उर्फ पुच्चू कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता लेने पहुंचे थे जिन्हें संगठन मंत्री श्री जगदीश सैनी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह ने पार्टी का गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में उनका स्वागत किया इस दौरान उत्साह से लबरेज कांग्रेस जनों का हुजूम देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि निश्चित रूप से यहां की जनता ने अब कांग्रेस के पक्ष में मतदान का मन बना लिया है और भाजपा को उखाड़ फेंकने की सोच रखी है। इस दौरान सभी पदाधिकारी को कांग्रेस के वचन पत्र की बुकलेट प्रदान कर जन जन तक श्री कमलनाथ जी के संदेश को पहुंचाने की बात कांग्रेस नेताओं ने कही। इस अवसर पर बोलते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि मानपुर विधानसभा की जनता जनार्दन भाजपा और इसकी मंत्री की नाकामी से त्रस्त हो चुकी है अब आने वाले 17 नवंबर को होने जा रहे मतदान में कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज सिंह के पक्ष में जनादेश देकर भारी बहुमत से विजई बनाने की ठान चुकी है उन्होंने कहा कि हम जिले की दोनों सीटों मानपुर और बांधवगढ़ से भारी बहुमत से जीत दर्ज करते हुए प्रदेश वासियों के जन-जन के नायक माननीय कमलनाथ जी को अपना मुख्यमंत्री बनाकर एक नए मध्य प्रदेश का निर्माण करने जा रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं मानपुर विधानसभा प्रत्याशी श्री तिलक राज सिंह के पक्ष में मतदान करने नगर वासियों से अपील भी की।