पुलिस स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित

0

रायबरेली पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 को रायबरेली पुलिस लाइन स्थित पुलिस स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

21 अक्‍तूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में सशस्‍त्र चीनी टुकड़ी द्वारा किए हमले में पुलिस के 10 वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, इन शहीदों एवं ड्यूटी के दैरान मारे गए अन्‍य सभी पुलिसकर्मियों की स्‍मृति में 21 अक्टूबर को पुलिस स्‍मृति द‍िवस के रूप में मनाया जाता है

पुलिसकर्मियों द्वारा दिए गए बलिदान को चिरस्मरणीय बनाने तथा राष्‍ट्रीय सुरक्षा व एकता बनाए रखने में पुलिस की उत्‍कृष्‍ट भूमिका का सम्‍मान करते हुए कर्तव्य पालन के दौरान शहीद जवानों को सलामी दी गई।

कार्यक्रम में एएसपी, सभी सीओ, जनपद के सभी थाना प्रभारी और पुलिस शाखा प्रभारी सहित 500 पुलिस कर्मी रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *