#raibareli #1500 कुंटल आलू 300 कुन्तल पहुंचा जिला उद्यान गोदाम

0

रायबरेली में धान के फसल की कटाई लगभग खत्म होने की कगार पर है।अब आलू के बुवाई की शुरूवात होने को हैं जिसको लेकर आलू की बुवाई से पहले ही उद्यान विभाग के लिए 1500 कुंटल आलू एलाट हुआ है। जिसको लेकर जिला उद्यान अधिकारी ने जानकारी दी है। आपको बता दे कि रायबरेली जनपद शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित उद्यान विभाग में जिले के खेतिहर किसानों को राहत देने के लिए इस बार बुवाई से पहले ही यहां जिले के खेतिहर किसानों के लिए1500 क्विंटल आलू उद्यान विभाग के लिए एलाट हुआ है और 300 कुन्तल आलू पहुंच चुका है जिसको उद्यान विभाग के गोदाम में रखवाया जा रहा है। जिस पर जिला उद्यान विभाग अधिकारी केशव राम चौधरी ने बताया कि बुवाई से पहले आलू आने से किसानों को राहत मिलेगी जिससे वह समय से अपने खेतों में आलू की बुवाई कर सकेंगे समय रहते ही अगर बुवाई होती है तो अच्छी पैदावार भी होती है जिले के किसानों के लिए 1500 कुंटल आलू अलर्ट हुआ है वही 300 कुंतल उद्यान विभाग के गोदाम में पहुंच चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *