#gajipur #मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर का मामला

खबर गाजीपुर से है।जहां मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर का मामले में आज एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई।इस मामले में सरकारी अधिवक्ता ने धारा 311 के तहत प्रार्थनापत्र दिया था।सरकारी अधिवक्ता ने गैंग चार्ट में शामिल केसों के गवाहों को इस मामले में शामिल करने का प्रार्थनापत्र दिया था।जिसे अदालत ने स्वीकार किया था।आज सरकारी अधिवक्ता ने मूल केसों के गवाहों के बयान अदालत में दर्ज कराए।इस मामले में अब 7 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी।वर्ष 2010 में करंडा थाने में मुख्तार पर गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया था।गैंगस्टर के इस केस में मीर हसन पर हमले,कपिलदेव सिंह हत्या का मामला शामिल है।जबकि इन दोनों मामलों में मुख्तार बरी हो चुका है।