ग्राम पंचायत हरदूखेड़ी में 20000 से ऊपर मतदाता समस्याएं कई
बुधवार को ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर पहुंचे तहसील हरदूखेड़ी में लगभग 20 हजार लोग निवास करते हैं जिसमें 07 हजार से ऊपर मतदाता सूची में दर्ज हैं किन्तु आज भी 2011 की जनगणना के अनुसार राशि का आवंटन होता है जिसमें सभी पंचायत वासियों की 10 सूत्रीये मांग माननीय मुख्यमंत्री जी के समय रखना चाहते हैं 01. पंचायत क्षेत्र में छोटी बड़ी लगभग 300 गलियां हैं जिसके लिये आये दिन पंचायत वासियों को भारी मुस्किल का सामना करना पड़ता है जिसके लिये पंचायत 5 करोड़ रूपये सी.सी. व नालियां और रोड बनवाने की मांग करती है 102. ग्राम बेहलोट, कालीपठार नई दिल्ली, परसौरा व हरदूखेड़ी में आवासीय भूमी पर पट्टा वितरित करने की मांग करते हैं 03. ग्राम बेहलोट के कुछ हिस्सों में ग्रामिण लाईट है जिससे कालीपठार नई दिल्ली, परसौरा, हरदूखेड़ी व पूर्वी रेलवे कालोनी में कई दिनों तक बिना लाईट के रहना पड़ता है ग्राम की जनसंख्या की दृष्टि से एक उपस्वास्थ केंन्द्र की मांग करते हैं। जिससे ग्रामिणों को स्वास्थ सेवा का लाभ प्राप्त हो सके 05. ग्राम बेहलोट मेंलग भग 500 बच्चे हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी की शिक्षा प्राप्त करने के लिए 5-6 K. M. दूर जाना पड़ता है इसलिये हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने की मांग करते हैं ग्राम पंचायत अन्तर्गत सेकड़ों गायें वेल लावारिस स्थिती में घूमते रहते है। उसके लिए एक गौशाला बनवाने की मांग करते हैं 07. ग्राम पंचायत की गलियों में अंधेरा रहता है, जिससे कई प्रकार की अवध गतिविधियों को बढावा मिलता है, तथा कई वार ग्रामिण चोरियों का शिकार होते हैं। इसलिये विद्युत व्यवस्था व स्ट्रीट लाईट लगवाने कोज की मांग करते हैं OB. बच्चों के लिये एक खेल कूद मैदान की अनुशंसा करने की मांग करते हैं जिससे ग्राम के युवा स्वस्थ व सही रहें 09 ग्राम बेहलोट में धर्मकांटा कालीपठार, बैहलोट प्रथक, प्रथक राशन दुकान की मांग करते हैं 10. ग्राम सभा के माध्यम से गरीबी रेखा राशन कार्ड को जारी करने के लिये ग्राम पंचायत को अधिकार मिलना चाहिए।
अतः श्री मान जी से निवेदन है कि उपरोक्त मांगे शीघ्र पूरी
करने की कृपा करें नहीं तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे सभी ग्रामीण