#banda #खुरहंड स्टेशन के चौराहे में ट्रैकों के द्वारा लगता है जाम
जनपद बांदा से ब्यूरो हेड अंजनी कुमार की रिपोर्ट
बता दे मामला जनपद बांदा के खुरहंड स्टेशन का है खुरहंड स्टेशन के चौराहे में ट्रैकों के द्वारा लगता है जाम आज शाम 6:00 20 से 25 ट्रैकों द्वारा चौराहे पर लगा जाम जिससे आने-जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि वहां पर ई रिक्शा भी खड़े रहते हैं उसे वजह से और ज्यादा जाम लगता है क्योंकि चौराहे में कोई स्टैंड नहीं है अवैध स्टैंड बना करके रिक्शा खड़े रहते हैं जिसके चलते ट्रक भी भारी तादाद से निकलते हैं इस वजह से जाम लग जाता है