विधायक आलोक चतुर्वेदी के खेलग्राम में संतों का अनूठा क्रिकेट मुकाबला:

0

विधायक आलोक चतुर्वेदी के खेलग्राम में संतों का अनूठा क्रिकेट मुकाबला*–

मुकाबले में संस्कृत से हुई कांमेन्ट्री, परधनी पहनकर लगाए चौके-छक्के*-

https://youtu.be/biTzmVhU1u4

छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया के द्वारा सागर रोड स्थित खेलग्राम मैदान में आयोजित किए जा रहे खेलग्राम प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के साथ-साथ साधु संतों के बीच एक अनूठा मैत्री मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला श्री चौपरिया सरकार और संकट मोचन मंदिर की टीमों के बीच था। जिसमें चौपरिया सरकार ने 6 विकेट से जीत हासिल की।
खेलग्राम आयोजन समिति की ओर से विनोद मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को हुए साधू-संतों के क्रिकेट मुकाबले में टॉस जीतकर संकट मोचन टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवर में 91 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चौपरिया मंदिर की टीम ने 92 रन बनाकर इस अनूठे मुकाबले को जीत लिया। चौपरिया सरकार की ओर से दाऊ महाराज ने 7 शानदार चौके लगाकर 34 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं मोहित महाराज ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके। मुकाबले के दौरान दो गगनचुंबी छक्के लगाने वाले राहुल महाराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। संतों के द्वारा सनातनी परिधान में खेला गया यह मैच और इसके साथ हुई संस्कृत कॉमेंट्री ने पूरे आयोजन को अलग स्तर पर पहुंचाने का काम किया। बड़ी संख्या में लोग इस अनूठे मुकाबले को देखने पहुंचे। वहीं आयोजक छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी सहित उनके पुत्र नितीश चतुर्वेदी और निखिल चतुर्वेदी ने साधु-संतों से आशीर्वाद लेकर उन्हें सम्मानित किया।विधायक द्वाराअपनी विधानसभा छेत्र के युवाओं के लिए ये क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है
छतरपुर एमपी से बिशेस संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *