आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में शुरू

ेन्नई। आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम वल्र्डकप में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगाज करेगी। ये मैच चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम बुधवार को चेन्नई पहुंची। भारतीय टीम केरल के तिरुवनंतपुरम से सीधे चेन्नई पहुंची है। तिरुवनंतपुरम में भारतीय टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलना था। लेकिन बारिश के कारण तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच शुरू ही नहीं हो सका। इससे पहले 30 सितंबर को भी भारत का इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच भी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।10 वॉर्मअप मैच में से चार बारिश के कारण रद्द
दरअसल विश्वकप से पहले सभी टीमों के दो-दो वॉर्मअप मैच रखे गए थे। कुल 10 प्रैक्टिस मैच खेले जाने थे। हालांकि बारिश के कारण 4 मैच रद्द हो गए थे। सिर्फ 6 मैच ही खेले गए थे। इनमें से भारत का एक भी मैच नहीं हो सका।