थाना गड़वार व स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता
थानाध्यक्ष गड़वार संजय शुक्ला ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली की एक पिकअप नराव गांव में शिव मंदिर के बगल में खंडहर के पास खड़ी है तथा 5 – 6 व्यक्ति आपस में कुछ चर्चा कर रहे हैं मुझे संदेह है कि पिकअप में अवैध शराब लदी हुई है इस सूचना पर थानाध्यक्ष गड़वार व स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अजय यादव के कुशल नेतृत्व में आज हरियाणा निर्मित इन प्रीमियर ब्लू की शराब एक पिकअप पकड़ा गया जिसकी बाजार कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने पिकअप सहित एक अभियुक्त आशु गुप्ता पुत्र सत्यनारायण गुप्ता निवासी- छोटी विषहर,थाना-खेजुरी जनपद बलिया को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में अभियोग दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया