#gohad #थाना गोहद पुलिस के द्वारा अवेद हथियार के साथ एक आरोपी गिरफतार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव पाठक एवं एसडीओपी सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे हैं अभेद हथियार रखने वाले के धरपकड़ अभियान में सोशल मीडिया पर अभेद हथियार कट्टे के साथ वीडियो व फोटो अपलोड करने वाले आरोपीअजय परिहार पुत्र गब्बर सिंह परिहार को गोहद किला ग्राउंड से गोहद पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है
आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा 315बार के जिंदा राउंड एकएचएफ डीलक्स मोटर साइकिल जप्त की