#ajmer #अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ जन दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित
सीनियर सिटीजन सोसाइटी अजमेर की ओर से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन सरस्वती पूजा एवम इस वंदना के साथ प्रारंभ कर सीनियर सिटीजन सोसाइटी के 90 वर्षीय आठ एवम अस्सी वर्ष के 54 वृद्धजन का सम्मान माला, साफा, शाल,श्रीफल,सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि राधे शोसल फाउंडेशन के संदीप भार्गव, एवम विशिष्ट अतिथि पी पी खंडेलवाल द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। सोसाइटी के महासचिव ने संस्था का परिचय एवम स्वागत उद्बोधन दिया और बताया कि आज के कार्यक्रम मे लिटिल भामाशाओ का भी सम्मान किया गया। सभी समूह संयोजकों का भरपूर सहयोग रहा। मुख्य अथिति ने अपने उद्बोधन में सभी वृद्धजन को बधाई एवम शुकमनाए दी। हेल्पेज इंडिया के आए प्रतिनिधि ने भी अपने विचार प्रकट किए ।समारोह में सदस्यों की संख्या लगभग 700 की मौजूद रही। अंत मे सोसाइटी के अध्यक्ष जे पी शर्मा ने सभी का धन्यवाद दिया।कार्यक्रम का संचालन समारोह के प्रभारी सुभाष दत्त शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में कैरम प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं में जीतने वाले वरिष्ठ जनों को सम्मानित भी किया गया