#damoh #प्रेमी के साथ भागी तीन बच्चो की मां

प्रेमी के प्रेम में अंधी युवती अपने दो मासूम बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। छतरपुर जिले के बाजना थाना क्षेत्र के निमानी गांव के एक व्यक्ति के द्वारा अपने दो बच्चो के साथ दमोह जिले के मडियादो थाना पहुंचकर पत्नी के भाग जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है। मडियादो थाना पहुंचे मनोज आदिवासी ने बताया की उसका विवाह 10 साल पहले मडियादो थाना क्षेत्र के पाली गांव में हुआ था और उसके तीन बच्चे है। वह सूरत में मजदूरी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता है। पत्नी बच्चो और मां के साथ घर निमाणी में रहती थी। 4 दिन पहले पाली से साले ने फोन पर सूचना दी की तुम्हारी पत्नी कही चली गई है। सूरत से वापस आकर पाली गांव जाकर पत्नी के संबंध में पतासाजी की तो पता चला की मेरी पत्नी और गांव का एक लड़का गांव से गायब है। पत्नी दो बच्चो को यही छोड़ गई और एक तीन माह की बच्ची को अपने साथ ले गई। युवक ने बताया की सूरत में जन्माष्टमी के दिन उसके पैर में फैक्चर हो गया था जिसकी सूचना उसने पत्नी को दी थी। इस दिन के बाद पत्नी ने मेरा नंबर ब्लेक लिस्ट में डाल दिया। घर में संपर्क किया तो पता चला की मेरी पत्नी मायके पाली गांव चली गई। पत्नी के मायके जाने के 15 दिन बाद साले ने कहा था की दीदी को वापस निमाणी भेजा है लेकिन वह अपनी चाची के गांव शिलापरी में रुक गई गई। हाल में ही 4 दिन पहले स्पष्ट हुआ की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे ने बताया की एक व्यक्ति द्वारा थाना पहुंचकर सूचना दर्ज कराई गई है और मामले की जांच की जा रही है।