कीचड़ भरे रास्ते में चलने को मजबूर ग्रामीण गड्ढों से हो रही परेशानी

उमरिया – आज भी ग्रामीण के लोग योजनाओं से कोसों दूर दिखाई दे रहे हैं भले ही केंद्र से लेकर मध्य प्रदेश सरकार लाख दावे कर लेकिन धरातल कुछ और ही बांया करता दिखाई दे रहा है। ग्राम पंचायत अमड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरा श्री लक्ष्मी जी के पंडाल से ददरी बस्ती से उमरिया को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग अति जीर्ण-शीर्ण स्थिति में पहुंच चुका है। मार्ग में कई जगह अनगिनत गड्ढे हैं। वर्षा होने की स्थिति में यह कीचड़ भर जाता है। राहगीरों ने बताया सड़क निर्माण न होने से रात के समय खासकर ज्यादा दिक्कतें पेश आती हैं क्योंकि यह खैरा से उमरिया का मुख्य पहुंच मार्ग है। लिहाजा हर समय यहां से दोपहिया से लेकर पैदल व वाहनों का आवागमन होता है।
ग्रामीणों ने बताया की यह रास्ता 20 से 25 वर्ष हो चुका है आज भी नहीं बना है यह रास्ता से स्कूली छात्र-छात्राएं स्कूल को जाते हैं पानी कीचड़ इतना है की फिसल कर गिर जाते हैं गिरने के बाद वापसी घर आ जाते हैं स्कूल तक नहीं पहुंच पाते हैं
ग्रामीणों ने कई बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत किया पर आज तक कोई निराकरण नहीं हुआ ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को बताया गया सरपंच सचिव बोलते हैं ठीक है बन जाएगा पर आज तक रास्ता ज्यों के त्यों है।
और ग्रामीणों ने कहीं शिकायत करता है तो सरपंच सचिव द्वारा धमकी दी जाती है कि आप शिकायत नहीं कर सकते हैं।