पाँच आरोपियों को मय कट्टा, कारतूस व छुरी के किया गिरफ्तार

थाना गंजबासौदा शहर
अपराध क्रमांक 523/23 धारा 336,294,427,34 भादवि इजाफा धारा 25,27 आर्म्स एक्ट
अपराध क्रमांक 525/23 धारा 25,25(1) आर्म्स एक्ट
घटना का विवरणः- दिनांक 21.09.2023 को डायल 100 पर ईवेंट प्राप्त हुआ कि सुभाष निकेतन स्कूल वाली गली में अज्ञात लड़के निकले और गाली गलौज एवं पत्थर बीजी करते हुए आसपास खड़ी मोटर साईकलों की तोड़फोड़ की तथा उनमें से एक लाल शर्ट पहने लड़के ने कटटे को हवा में लहराते हुए हवाई फायर कर दहशत फैलाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसकी तस्दीक पास ही लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक करने पर घटना करने वाले लडके कैमरे में आते- जाते हुये दिखे। उनमें से एक लड़का जिसके हाथ में कट्टा दिख रहा था। उसकी पहचान छोटू बघेल निवासी ग्राम घोसुआ के रुप में होने पर थाना गंजबासौदा शहर में अप.क्र. 523/2023 धारा 336,294,427,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला जी के द्वारा प्रकरण के फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव एवं श्रीमान SDO(P) महोदय गंजबासौदा के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया। दिनांक 22.09.2023 को प्रकरण के फरार आरोपी गण छोटू बघेल व उसके अन्य साथियों की तलाश के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जिन लोगो ने सुभाष निकेतन बाली गली में गोली चलाई थी वह लोग हरदूखेडी रेल्वे फाटक की तरफ खडे हैं जो रेल्वे स्टेशन से गाडी पकडकर बाहर भागने की फिराक में हैं। उनके पास हथियार भी हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपी गण (1) केशव बघेल पिता नारायण बघेल उम्र 20 साल नि.पालीवाल कालोनी थाना सिरोंज जिला विदिशा हाल ग्राम थनवाय मामा के चंद्रभान सिंह बघेल का घर बासौदा जिला विदिशा, (2) रोहित रघुवंशी पिता दीवान सिंह रघुवंशी उम्र 23 साल निवासी ग्राम सबदलपुर ताल थाना पथरिया जिला विदिशा, (3) संजीव उर्फ छोटू बघेल पिता किशनसिंह बघेल उम्र 22 साल निवासी ग्राम घोसुंआ ताल तहसील सिरोंज थाना पथरिया जिला विदिशा, (4) करण रघुवंशी पिता भारत सिंह रघुवंशी उम्र 21 साल निवासी ग्राम सबदलपुर थाना पथरिया हाल रिलायंस पेट्रोल पंप वाली गली बासौदा, (5) फरीद खान पिता शमीम खान उम्र 25 साल निवासी दुल्हन मैरिज गार्डन के पास तिरंगा चौक बासौदा को पकड़ा एवं तलाशी पर देशी कट्टा,कारतूस एवं 4 लोहे की छुरी व दो मोटर साईकिल मिलने पर जप्त किये गये। आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 525/2023 धारा 25, 25(1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी गणों का संबंध थाना बासौदा शहर के अपराध क्रमांक 523/23 धारा 336,294,427,34 भादवि इजाफा 25,27 आर्म्स एक्ट से संबंधित होने से गिरफ्तार किया गया। एक आरोपी फरार जिसकी गिरफ्तारी शेष।इन आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है एवं इनके आपराधिक रिकॉर्ड एवं हाल में घटित की गई दहशत फ़ैलाने जैसी घटनाओं को देखते हुए जिला बदर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई भी की जावेगी
नाम गिरफ्तार आरोपीः-
01.केशव पिता नारायण बघेल उम्र 20 साल नि.पालीवाल कालोनी थाना सिरोंज हाल ग्राम थनवाय- 1 छुरी,
- रोहित रघुवंशी पिता दीवान सिंह रघुवंशी उम्र 23 साल निवासी ग्राम सबदलपुर ताल थाना पथरिया- 1 छुरी
- संजीव उर्फ छोटू पिता किशनसिंह बघेल उम्र 22 साल निवासी घोसुंआ ताल तहसील सिरोंज थाना पथरिया-1 देशी कट्टी व कारतूस
- करण पिता भारत सिंह रघुवंशी उम्र 21 साल निवासी ग्राम सबदलपुर थाना पथरिया हाल रिलायंस पेट्रोल पंप वाली गली बासौदा-1 छुरी
- फरीद खान पिता शमीम खान उम्र 25 साल निवासी दुल्हन मैरिज गार्डन के पास तिरंगा चौक बासौदा-1 छुरी
जप्तीः- एक देशी कट्टा , कारतूस एवं 4 लोहे की छुरी, घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल
सराहनीय भूमिकाः- निरी. संजीव कुमार चौकसे, उनि दिनेश प्रताप सिंह, प्र.आर. हरवेन्द्र सिंह सेंगर,आर.लायक सिंह, आर.आशीष यादव,आर.अखिलेष शुक्ला,आर.अभिषेक मोर्य,आर.अभिषेक शुक्ला, आर. शिवम परिहार, आर. सरमन सा