अमड़ी का अमृत सरोवर तालाब 2 साल से पूरा नहीं हुआ

उमरिया जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत अमड़ी का अमृत सरोवर तालाब 2 साल से पूरा नहीं हुआ है सरपंच और सचिव के लापरवाही से अमृत सरोवर बांध पूर्ण नहीं किया गया।
रिपोर्टर विजय कुमार यादव
अम्रत सरोवर तालाब निर्माण में खुल्ला भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है।
महोदय विषय अंतर्गत निवेदन है कि ग्राम पंचायत अमड़ी जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत स्वीकृत अम्रत सरोवर तालाब निर्माण छिरहा नाला अगनहुड़ी के निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है क्योंकि तालाब में पानी भरता नहीं जिसमें वेस्टवियर,(पानी निकाशी ) की जरूरत ही नहीं थी पैसा निकालने के चक्कर में जबरन वेस्टवियर बनाया गया है जो अनुपयोगी है। तथा तालाब पिचिंग में पूर्ण लापरवाही पत्थर के जगह पर नदी की बजरी डाल दिया गया है वो भी आधी अधूरी। तालाब नदी के किनारे है जिसका पूरा पानी वापस हो कर नदी में बहता है। तालाब का निर्माण घटिया तरीके से किया गया है जिसकी राशि 15 पंद्रह लाख का आहरण सरपंच/सचिव द्वारा कर लिया गया है जबकि तालाब निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ हैं अगर इसी तरह से निमार्ण कार्यों में भ्रष्टाचार होता रहेगा तो शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के लाभ से लोग वंचित रह जाएंगे। और पंचायत का यही रवैया रहा तो
ग्रामीणों का कहना है सचिव के पुत्र के द्वारा पूरा कार्य किया जाता है और ग्रामीणों ने पूछा आप कौन हैं हमारे पंचायत के सचिव महोदया पंचायत भवन में कभी कभार आतीं हैं। अतः श्री मान कलेक्टर महोदय जी से विनम्र निवेदन हैं कि मौके से निरीक्षण कर कार्रवाई करने की कृपा करें