#mahoba # बिजली विभाग के अधिकारियों पर जमकर बरसे विधायक चरखारी

महोबा जनपद के चरखारी विधायक डाॅ० ब्रजभूषण राजपूत ने अपने चिरपरिचित अंदाज विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहां कि अगर किसानो को बिना वजह परेशान किया गया तो विभागीय अफसरों के ऊपर उनके द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा और कहा की
किसान देश का अन्न दाता है अगर कोई इन्हें परेशान करता है तो उनपर कड़ी कार्यवाही करवाई जाएगी बता दें कि कुलपहाड़ तहसील अंतर्गत विधायक कार्यालय में डाॅ० ब्रजभूषण राजपूत विधायक चरखारी जनता दरवार के दौरान जनता की शिकायते सुन रहे थे कि तहसील क्षेत्र में आने वाले अजनर,स्यावन व अन्य गाँवों के किसानो ने बिजली विभाग के खिलाफ विधायक से शिकायत की थी।
विधायक ने किसानों की शिकायत का संज्ञान
लिया और विभागीय अधिकारियों की जमकर क्लास ली और कहा की अगर किसानो की समस्या का समाधन नही होता है तो बिजली विभाग के अधिकारियों के ऊपर मुक़दमा लिखवाया जाएगा।
विद्यायक के सख्त तेवरो से बिजली विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वही विधायक के द्वारा तुरन्त शिकायत का निस्तारण की कार्यवाही से क्षेत्र की जनता में हर्ष का महौल है ।।