gohad #सीएम राइस विद्यालय के बच्चो द्वारा लोगों मतदान के लिए लोगो जागरूक किया

गोहद के सीएम राइज कैम्पस स्कूल के प्रधानाध्यापक आचार्य ब्रज मोहन शर्मा जी ने बताया कि बच्चो द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली का संदेशदेते हुए गोहद की जनता को जागरूक किया बताया की मतदाता सोच समझकर करे तो अच्छी सरकार बनेगी देश का विकाश होगा ओर अच्छा राज्य बनेगा रैली गोहद के बस स्टेंड से होकर गंज बाजार होते हुए अटल चौक के रास्ते सीएम राइज कैम्पस पहुंची