NSUI ने प्रदर्शन करते हुए छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर महाविद्यालय में सौंपा ज्ञापन

0

उमरिया – एनएसयूआई जिला उमरिया द्वारा छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर महाविद्यालय उमरिया के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन ज्ञापन में बताया गया कि -1. महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई नियमित रूप से नहीं हो रही है जिससे छात्र छात्राओं को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है एवं महाविद्यालय के बाथरूम की साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।

  1. रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया जिले का लीड महाविद्यालय है यहां पर पोस्ट ग्रेजुएशन के B.a संकाय 2 विषय में संचालित है अन्य विषय भी संचालित कराएं जाए, जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन के M.S.c एवं M.com किसी भी प्रकार से महाविद्यालय में संचालित नहीं है जिसके चलते छात्र छात्राओं को उमरिया जिले से बाहर जाकर अन्य जिले में अध्ययन करना पड़ रहा है जिसके चलते छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं कुछ ऐसे छात्र छात्रा है जो बाहर जाकर पढ़ने में असमर्थ है उनकी पढ़ाई ग्रेजुएशन के बाद रुक जा रही है।
  2. 2023 में अध्यनरत छात्र छात्राओं को महाविद्यालय की लाइब्रेरी से बुक नहीं मिल पा रही जिससे छात्र छात्राओं को अध्ययन में परेशानी हो रही है।
  3. रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया जिले की लीड कॉलेज है यहां अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए एवं छात्र छात्राओं को आई कार्ड एवं ड्रेस कोड पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ।
  4. महाविद्यालय में नियमित रूप से सभी विषयों की क्लास संचालित कि जाए जिससे छात्र छात्राओं अध्ययन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। कार्यक्रम में उपस्थित एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत तिवारी, सुनील सिंह, सामिल महोबिया ब्लाक अध्यक्ष करकेली, मोनी बर्मन ब्लाक अध्यक्ष उमरिया, मो समीर ब्लाक अध्यक्ष बांधवगढ़, मनीष पाल ब्लाक उपाध्यक्ष बांधवगढ़, प्रदीप बैगा रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय अध्यक्ष, अब्दुल वाहिद, साजिद खान, शंकर लाल रजक, रोहित कोल, लफ्फु, चिंटू कोल, शिवा सोनकर, हेमा वारी, अकाश सोनकर, रवि सोनकर, मुस्कान कोल आदर्श कॉलेज अध्यक्ष, अकाश द्विवेदी नौरोजाबाद कॉलेज अध्यक्ष, अजीत प्रजापति सचिव रणविजय प्रताप कॉलेज, पूनम केवट, प्रियांसी जायसवाल, काजल कोल, मधु कोल, वैशाली रजक, संध्या रौतेल,वैशाली रजक, काजल विश्वकर्मा, पूजा सिंह, सुमित्रा सिंह, गुंजन साहू, अनीता प्रजापति, आदि महाविद्यालय के छात्र छात्रा मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *