#sitapur #सीतापुर नेपालापुर मुख्य मार्ग पर किसान नेता ने लगाए धान

0

सीतापुर नेपालापुर मुख्य मार्ग पर किसान नेता ने लगाए धान
बताते चले किसान नेता पिन्दर सिंह सिद्धू ने सड़क पर भरे पानी में बैठकर 2 घंटे तक आंदोलन किया, और कहा 20 साल से 1 ही सांसद सीतापुर में दो दो मंत्री
एक कारागार मंत्री जिनके क्षेत्र में यह सड़क है दूसरे नगर विकास मंत्री योगी सरकार कहती है ,
सोच इमानदार काम दमदार
तो दमदार काम सीतापुर में क्यों नहीं दिखाई पड़ रहा!बारिश में इस मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे होने की वजह से अकसर दुर्घटना होती रहती है शहर में स्कूल जिला अस्पताल लोग इस मार्ग से होकर जाते है ऐसे में लोगो को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है किसान नेता सिद्धू ने यह भी कहा यदि सांसद विधायक सड़क नहीं बनवा पा रहा है तो एक दिन के लिए हमें विधायक बना दीजिए 12 घंटे में सड़क बना देंगे सीतापुर देहात कोतवाली पुलिस टीम मौके पर मोजूद रही पुलिस टीम आंदोलन रोकने का प्रयास करती रही
पिन्दर सिंह सिद्धू पानी से हटने को तैयार नहीं पुलिस की टीम से हुई नोक झोंक में सिद्धू ने कहा
अगर जनता की सेवा करने मुकदमा लिखता है अपनी बात सरकार से कहने में मुकदमा लिखा जाता है तो कोई डर नही 10 मुकदमे आप लिखवा दो सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरपाल सिंह ने सरकार से मांग की है या तो सड़क बनेगी या फिर यहां फसल बोई जाएगी चेतावनी देते हुए कहा यदि 2 दिन में गढ्ढे नहीं भरे गए और एक महीने के अंदर सड़क नहीं बनी तो किसान मोर्चे द्वारा आन्दोलन किया जाएगा जब तक सड़क नहीं बन जाती तब तक!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *