जी20 गाला डिनर के दौरान पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज़ की केमिस्ट्री कैमरे में कैद

0

ओह” जी20 गाला डिनर के दौरान पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज़ की केमिस्ट्री कैमरे में कैद हुई…………….भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कई देशों के नेता दिल्ली आए हुए हैं। इस दौरान, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन को सफल करार दिया। साथ ही कहा कि दोनों के बीच अच्छी द्विपक्षीय चर्चा हुई। इसका जिक्र उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में किया। उन्होंने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने एक्स पर लिखा कि आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित एक सफल जी-20 बैठक के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) के संपन्न होने के बारे में एक अच्छी द्विपक्षीय चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *