#सीतापुर#मौके पर पहुंचे एक्शियन ने ने दिया आश्वासन सितंबर लास्टतक लग जाएगा बड़ा ट्रांसफार्मर
सीतापुर
विद्युत आपूर्ति ना हो पाने के कारण उपभोक्ताओं में व्याप्त रोष के दौरान तीन दिन से धरने पर बैठे उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिली है एक्शन ने बताया की सितंबर लास्ट तक बड़ा ट्रांसफार्मर लग जाएगा जिससे विद्युत सप्लाई में कमी नहीं आएगी उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी इसके पहले भी बिजली विभाग द्वारा यह आश्वासन दिया जा चुका है जिसमें एक माह की मोहलत मांगी गई थी काफी समय बीत जाने के बाद ही नहीं लगा ट्रांसफार्मर नहीं मिली पर्याप्त बिजली उपभोक्ताओं ने रूस में आकर किया धरना तो फिर दिया गया आश्वासन अब देखते हैं की विद्युत विभाग की सत्यता कहां तक सिद्ध होती है और प्रशासन क्या उठना है कद