US के राष्ट्रपति बाइडेन वियतनाम रवाना, आज आखिरी सत्र में होंगे कई बड़े फैसले

US के राष्ट्रपति बाइडेन वियतनाम रवाना, आज आखिरी सत्र में होंगे कई बड़े फैसले
G20 Summit Day 2 LIVE Updates: आज जी-20 शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन है. आज जी-20 सदस्य देशों के नेता और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुख शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र में हिस्सा लेंगे. जी-20 के नेता राजघाट पर पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही एक मिनट का मौन रखकर बापू को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी नेताओं का स्वागत खादी की स्टोल भेंट करके किया. इसके बाद सभी देशों के नेता और अन्य प्रतिनिधि भारत मंडपम के लीडर्स लाउंज में पहुंचने के लिए रवाना हो गए. अब 10.15 बजे से 10.30 बजे तक दुनिया भर के नेता भारत मंडपम के साउथ प्लाजा में वृक्षारोपण समारोह में भाग लेंगे. सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक जी-20 शिखर सम्मेलन का तीसरा सत्र ‘वन फ्यूचर’ होगा