#बुंदेलखंड#पीड़ित ने की शासन प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग

ग्राम मढ़ा मैं तेज बारिश के चलते गिरा कच्चा मकान, पीड़ित ने की शासन प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग
आपको बता दे बुंदेलखंड मैं लगातार तीन दिनों से हो रही जोरदार बारिश के चलते तहसील गरौठा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मढ़ा में किशोरी अहिरवार पुत्र नारायण दास अहिरवार का खपरैल कच्चा मकान ध्वस्त हो गया जिसके अंदर रखी खाद्य सामग्री एवं अन्य रोजमर्रा की बस्तुये दबकर नष्ट हो गयी बही पीड़ित द्वारा शासन प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की