damoh#भक्ति पर्व का आयोजन

भक्ति पर्व का आयोजन किया गया
दमोह मध्यप्रदेश शासन द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्थानीय मानस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न शहरों से आए कलाकारों लोक गायन कृष्ण लीला भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी गई जिसमे लोगो ने भक्ति रस का आनंद लिया दसरथ लाला परोची एवम साथियों ने लोकगायन कृष्ण लीलाओं की प्रस्तुति प्रीति तिवारी एवं साथियों द्वारा कृष्ण भजन चरणजीत सोंधी एवम साथियों द्वारा प्रस्तुत किए ग